Category Archives:  LifeStyle

जिन लोगो को किडनी की प्रॉब्लम है उनकी किडनी फ़ैल होने से पहले दिखते है ये 5 लक्षण...जानिये

Sep 24 2019

Posted By:  Sanjay

किडनी हमारे शरीर का महत्वपूर्ण ऑर्गन है | किडनी हमारे शरीर से अतिरिक्त पानी के साथ साथ हानिकारक और विषाक्त पदार्थ को बाहर निकालकर कर खून साफ़ करने का काम करती है | आजके समय को देखा जाय तो गलत खान पान और गलत आदतों के कारण लोगो को काम उम्र मैं की किडनी की समस्या उत्पन्न होने लग जाती है और धीर धीर बाद मैं ये समस्या किडनी फ़ैल होने का कारण बन जाती है 


डॉक्टर्स के अनुसार जिन लोगो को किडनी की समस्या होती है या जिनकी किडनी फ़ैल होने वाली होती है उन लोगो को किडनी फ़ैल होने के कुछ लक्षण दिखाई देते है | यदि सही समय पर किडनी फ़ैल होने के लक्षणों को पहचान लिया जाए तो किडनी फ़ैल होने की समस्या से बचा जा सकता है | वो कौन कौन से लक्षण है आईये जानते है उनके बारें मैं...



किडनी फ़ैल होने से पहले दिखाई देते है ये लक्षण 

* अचानक से शरीर का बजन बढ़ना - यदि आपके शरीर का बजन अचानक से बढ़ना स्टार्ट हो रहा है या आपके शरीर के अंगो पर सूजन आ रही है तो ये किनी फ़ैल होने के लक्षण है आप तुरंत जाकर डॉक्टर से मिले 


* पेशाब के साथ खून आना - यदि आपको कभी भी पेशाब के साथ खून आये तो आप तुरंत समझ जाये की ये किडनी फ़ैल होने के लक्षण है और तुरंत जाकर डॉक्टर से मिले |

* पेशाब कम या ज्यादा आना - यदि आपको बार बार पेशाब आ रहा है या पेशाब ही नहीं आ रहा है तो ये आपकी किडनी फ़ैल होने के लक्षण है ये लक्षण दिखाई देने पर आप तुरंत डॉक्टर से जाकर मिले |


* साँस लेने मैं दिक्कत होना - यदि आपको कभी भी साँस लेने मैं दिक्कत दिखाई दे तो आपकी किडनी फ़ैल होने के लक्षण है क्योंकि किडनी काम न करने के कारण पानी आपके फेफड़ो मैं भर जाता है और इसलिए आपको साँस लेने मैं दिक्कत हो सकती है |

* स्वभाव मैं चिड़चिड़ापन आना - किडनी फ़ैल होने का एक लक्षण ये भी है की इंसान का स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है क्योंकि किडनी फ़ैल होने के कारण दिमाग मैं ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जिसके कारण व्यक्ति के स्वभाव मैं चिड़चिड़ापन और एकाग्रता मैं कमी आ जाती है |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर